JAMSHEDPUR : मानगो-डिमना मेन रोड पर अग्रवाल भवन के पास गुरुवार दोपहर 1.15 बजे एक बिजली के खंभे में आग लग गयी. शॉर्ट-शर्किट से खंभे में आग लगने की बात बताई जा रही है. करीब 45 मिनट से धू-धूकर आग जल रही है. बिजली विभाग और दमकल विभाग को सूचना दी गयी है. फिलहाल आग पर काबू पाया नहीं जा सका है.
Advertisements
