JAMSHEDPUR : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू स्थित सुरेंद्र किराना स्टोर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकद समेत कई सामानों की चोरी कर ली. सुरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना रविवार देर रात की है. घटना के संबंध में दुकान के मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका घर दुकान के बगल में ही है. रविवार की रात को वह हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गये. सोमवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे वाला गेट खुला हुआ है।
उस गेट का ताला भी टूटा हुआ है. उसके बाद छानबीन के दौरान पता चला कि करीब 20-25 हजार रुपये के सामान और नकद रुपये गायब है. उन्होंने बताया कि चोर पीछे के गेट का ताला तोड़ कर ही दुकान में प्रवेश किये हैं. चोरी की सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी।
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व भी चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस वक्त भी उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की थी. दोबारा चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाया है. आसपास के लोगों ने बताया कि बागबेड़ा में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. चोरों ने एक दिन पूर्व हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी की चोरी कर ली थी. लोगों ने बताया कि पुलिस की गश्ती भी पूर्व की तुलना में कम हो गयी है।