JAMSHEDPUR : रेलवे विभाग ने बुधवार को खासमहल किताडीह क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की जमीन पर बने 18 अवैध पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में तीन बुलडोजरों की मदद ली गई और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस जमीन पर रेलवे का एक महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराना आवश्यक था। इससे पहले सभी 18 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था।
रेलवे के पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया, “रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को पहले नोटिस दिया गया था। निर्धारित समय सीमा में स्वयं हटने का मौका भी दिया गया था। लेकिन निर्धारित अवधि के बाद आज सभी 18 पक्के मकानों को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया।” उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन की सहायता से पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई। वहीं प्रभावित लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी अभी नहीं दी गई है। रेलवे की यह कार्रवाई एक बार फिर दर्शाती है कि अतिक्रमण के खिलाफ अब प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है।














