जमशेदपुर : कदमा पुलिस टीम ने उलियान गुरुद्वारा के पीछे खुदी बगान से हिस्ट्रीशीटर भानु माझी को हथियार के साथ आज सुबह-सुबह गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हथियार बेचने वाले आरोपी को भी तीन हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पूरे मामले का भंडाफोड़ एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया.
किसी घटना को देने वाला था अंजाम
पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इस बीच ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हथियार को राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी से खरीदा था. राकेश ओल्ड गंडक रोड का रहने वाला है जबकि भानु कदमा के उलियान का.
जमीन में गाड़कर रखा था हथियार
पुलिस का कहना है कि राकेश उर्फ पकौड़ी की निशानदेही पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमीन खोदकर प्लास्टिग में बंधा हुआ तीन हथियार भी बरामद किया. इसमें दो देशी कट्टा, एक देशी ऑटो पिस्टल और दो जिंदा गोली शामिल.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में हेडक्वार्टर डीएसपी वन भोला प्रसाद, हेडक्वाटर टू डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, कदमा थानेदार आलोक कुमार दुबे, एसआई अंकु कुमार, पिंकू कुमार, भोला राणा आदि शामिल थे.