Bihar: बिहार की राजधानी पटना में पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आ रही है. इसकी जानकारी जैसे ही रेल प्रशासन को मिली रेलवे पुलिस पुरी सतर्कता के साथ हर प्लेट फॉर्म की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार आज शाम स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
डॉग स्क्वायड के द्वारा किया जा रहा जांच
इसकी सूचना जैसे ही रेलवे पुलिस को मिली आनन-फानन में पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड टीम से जांच कराई गई. खबर है की किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नही हुई है. मामले की जांच के लिए रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल डीएसपी कानून व्यवस्था जीआरपी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक पटना जंक्शन में किसी भी प्रकार के संदिग्ध सामान पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस के द्वारा लगातार जांच की जा रही है.
इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
आपकों बता दें कि आए दिन पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलते रहती है. हाल ही में एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद जब रेलवे पुलिस ने जांच की तो पुलिस को रेलवे स्टेशन से कुछ भी नहीं मिला था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेळ भेज दिया था.