जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर पुलिस अब तीसरी नजर से करेगी शहर पर निगरानी. जिसको लेकर जिला पुलिस के कप्तान और पुलिस अधिकारी देर रात सीएसआर पहुंचे और शहर पर CCTV से करने वाले कैमरे का जायजा लिया वहीं पुलिस कप्तान ने कौशल किशोर ने कहा कि पूजा व्यवस्था में कोई खलल ना पड़े इसको लेकर तमाम निगरानी व्यवस्था को देखा और दुरुस्त किया जा रहा जिसमे शहर में लगातार चेकिंग लगाई जा रही है जिसमे रात को भी चेकिंग कराया जा रहा ताकि कोई छोटा अपराधी भी इस पूजा पर्व में किसी तरह का कोई हरकत ना कर सके वही शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे और जो बंद या खराब पड़े है उसको ठीक करवाने की कवायद की जा रही है।
देखे वीडियो
Advertisements