जमशेदपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिये झारखंड के प्रत्याशियों की तृतीय सूची जारी करते हुए जमशेदपुर संसदीय सीट के लिये बिरसानगर निवासी प्रणव महतो को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की. पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजन मेहता के हस्ताक्षरित उक्त सूची में और भी चार लोस सीट के लिये प्रत्याशियों के नाम है. इसमें चतरा के लिये नागमणि, कोडरमा के लिये सीटन रविदास तथा हजारीबाग के लिये मोइनुद्दीन अहमद को टिकट दिया गया है. श्री महतो इसके पूर्व युवा तृणमूल कांग्रेस में प्रदेश सचिव थे. वर्ष 2003 से वे राजनीति में सक्रिय हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से राजनीतिक सफर शुरु करनेवाले प्रणव महतो ने कई राजनीतिक आंदोलन के साथ-साथ कुड़मी समाज के लिये कई मांगों पर भी आंदोलन कर चुके हैं. प्रणव ने बताया कि अपने समर्थकों के साथ वे विचार विमर्श कर रहे हैं, संभवत: 4 या 6 मई को वे नामांकन कर सकते हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements