जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर करीब दो बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से मुख्यमंत्री सीधे पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो व पूर्व सांसद सुमन महतो की दिवंगत बेटी अंकिता महतो के शोकसभा सह शांति भोज कार्यक्रम में शामिल होने आदर्शनगर, सोनारी पहुंचेंगे. पूर्व सांसद सुमन महतो व उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. पूर्व सांसद सुमन महतो के आवास पर करीब एक घंटे रहने के बाद तीन बजे प्रस्थान करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे. शाम चार बजे के करीब सोनारी हवाई अड्डे से रांची के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
Advertisements