जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया। यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह द्वारा सभा पटल पर यूनियन के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया एवं महामंत्री आर के सिंह से आग्रह किया गया कि आज की ये एजेंडा पढ़कर सभा पटल पर रखें एवं बारी-बारी से प्रस्ताव पारित करने का एवं निर्णय करने का कार्य करें। निबंध संविधान के तहत महामंत्री आर के सिंह ने सभा पटल पर आम चुनाव 2025-27 पर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया एवं विधि संवत चुनाव कराने के लिए सदस्यों के बीच से चुनाव समिति एवं चुनाव पदाधिकारी का नाम प्रस्ताव लिया गया। जिसमें चुनाव पदाधिकारी के तौर पर चिदानंद खंडई एवं उनके सहायक के तौर पर चार सदस्य टीम गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा, दुर्गेश कुमार का नाम प्रस्तावित हुआ। जिसे सदस्य सदन में उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं पदधारक ने लिखित रूप में चुनाव पदाधिकारी का चुनाव किया। अब इस अवसर पर महामंत्री आर के सिंह जी ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से विधि संवत एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने वर्ष 2022-24 के अवधि में यूनियन द्वारा किए गए मजदूर हित के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए चर्चा किया और पूरे टीम को बधाई दिए कि आप सब एक जुटता के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं। अध्यक्ष गुरमीत सिंह महोदय ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न हो इसके लिए हर एक कर्मचारी, कमिटी मेम्बर और पदाधिकारी को सामंजस्य बनाकर एकता के साथ काम करनी है। ताकि एक बेहतर टीम आने वाले समय में मजदूर हित में बेहतर कार्य कर सके। इस अवसर पर सलाहकार प्रवीण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना था कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बेहतर तालमेल के साथ मजदूर हित में कार्य करे जिसके लिए 2017 में अध्यक्ष के रूप में गुरमीत सिंह और महामंत्री के रूप में आर के सिंह को सामने लाने का काम किया गया और दूरदर्शिता को लोहा पूरे मजदूर जगत के लोगों ने माना है कि यह तालमेल के साथ एक बहुत ही मजदूर परोपकारी ट्रेड यूनियन का आदर्श टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्यों ने स्थापित किया है और अपने नेतृत्वकर्ता के प्रति आस्था यह दर्शाता है कि ट्रेड यूनियन सही दिशा में चल रही है। इसी तरह की मजबूत टीम पुन स्थापित करने के उद्देश्य से पारदर्शिता और संविधान संवत चुनाव कराने की प्रक्रिया का यह पहला कदम है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया सभा का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।