जमशेदपुरः टाटा स्टील प्रबंधन ने फर्जी पंचिंग मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर को चार्जशीट थमाया है. टाटा स्टील के एलडी-1 से कमेटी मेंबर जेपी लेंका को प्रबंधन ने 24 मई को फर्जी पंचिंग के आरोप में चार्जशीट थमाते हुए 48 घंटे में जवाब देने को कहा था. कमेटी मेंबर ने चार्जशीट का जवाब भी दे दिया है. प्रबंधन ने जांच में पाया कि जेपी लेंका के कंपनी गेट से एंट्री. टाइम और पंचिंग टाइम में अंतर है.
यानी पंचिंग टाइम पहले दिखाया गया है जबकि गेट से उनका एंट्री टाइम अलग है. दोनों के समय में एकरूपता. न होने के कारण प्रबंधन ने इसे फर्ज़ी पंचिंग का मामला मानते हुए चार्जशीट जारी किया. उल्लेखनीय है कि एलडी-1 के कमेटी मेंबर जोगिन्दर सिंह जोगी को भी प्रॉक्सी पंचिंग के मामले में दोषी पाते हुए पहले, 7 दिनों के सस्पेंशन की सजा दी गयी थी. हालांकि, बाद में यूनियन नेतृत्व के प्रयास पर सजा को सात दिन से कम कर 3 दिन कर दिया गया. बताया जाता है। कि जेपी लेंका यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज के समर्थक माने जाते हैं.