जमशेदपुर : पर्व त्यौहार के मौके जब पुलिस अलर्ट मोड पर रहती है उसी समय बिस्टुपुर खाऊ गाली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुगसलाई का रहने वाला पूर्व अपराधी आदिल एक पिस्टल और दो गोली के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस के
अनुसार उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए धात लगाए यह अपराधी एक ठेला खोमचा दुकान के पास खड़ा था तभी एक टीम बना बिस्टूपूर थाना ने पकड़ा और पिस्टल गोली जप्त कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
देखें वीडियो
जहा डीएसपी की माने तो यह पहले भी हत्या के मामलो में जेल जा चुका है।
Advertisements