जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस (आरपीएफ) ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजमेर उर्फ कालिया (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित शनि बाजार रोड का निवासी है। रेल पुलिस ने उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, यात्रियों को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां और चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी लंबे समय से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बना रहा था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
रेल पुलिस को अजमेर की तलाश काफी समय से थी। हाल ही में टाटानगर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में उसकी संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड हुई थीं। फुटेज के आधार पर आरपीएफ ने सतर्कता बढ़ाई और उसे संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए।
15 बार जा चुका है जेल
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 15 से अधिक बार जेल जा चुका है। वह ट्रेनों में घूम-घूम कर यात्रियों की जेब काटता था, मोबाइल फोन चुराता था और कई बार यात्रियों को बेहोश कर उनके कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था।
यात्रियों को करता था बेहोश
पुलिस के अनुसार, अजमेर यात्रियों को पानी या अन्य पेय पदार्थों में नशीली दवाएं मिलाकर उन्हें बेहोश कर देता था। इसके बाद वह उनके मोबाइल, पर्स और अन्य कीमती सामान लेकर चुपचाप फरार हो जाता था।
रेल पुलिस की अपील
रेल पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत जानकारी रेलवे पुलिस को दें। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। रेलवे पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का किसी गिरोह से संबंध है या वह अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था।

















