जमशेदपुर : लौहनगरी में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, आए दिन यहां मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है. वही मंगलवार के दिन जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में एक नौ महीने की गर्भवति महिला की जान डेंगू ने ली।
जमशेदपुर में डेंगू ने ली नौ महीने की गर्भवति महिला की जान…
जानकारी के मुताबिक महिला सोनारी की रहनेवाली है, जिसकी उमर महज़ 26 साल थी. वहीं आपको बता बता दें कि ये इस साल की डेंगू से 5वीं मौत है. मिली जानकारी के मुताबिक नौ महीने की गर्भवति महिला की तबीयत अचानक खराब हुई थी, जिसको 17 सितंबर के दिन टीएमएच में भर्ती कराया गया. जांच की गई तो, में डेंगू की पुष्टि हुई. वहीं हालात ठीक होने के बजाय बिगड़ते गये, और अंत में महिला ने दम तोड़ दिया।
गर्भवति महिलाओं को कैसे रहना है सावधान…
इन दिनों झारखंड के कई जिलों में डेंगू ने आतंक मचा रखा है.पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने गर्भवती महिला की मौत पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. वहीं आगे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू के प्रकोप से गर्भवति महिलाओ को बचाने के लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए।
जानें क्या कहते है डॉक्टर..
इसपर जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद ने जानकरी देते हुए कहा कि इन दिनों डेंगू से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सतर्क रहने की अधिक जरूरत है. वहीं अगर थोड़ी सी भी स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी होती है तो डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच करवाएं।
ये है शहर में डेंगू की ताज़ा स्थिति…
आपको बता दें कि मंगलवार के दिन शहर में और डेंगू के 36 नए मारीजों की पुष्टि हुई. अबतक कुल 5955 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 758 डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं मौजूदा समय को देखे तो 290 मरीजों का इलाज शहर के अलग अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है. 12 लोगों की स्थिति गंभीर है, जो आइसीयू में है. वहीं, 278 मरीजों को सामान्य वार्डों में भर्ती किया गया है।