जमशेदपुर : झामुमो नेता सह फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में डेंगू के बढ़ते जान लेवा बीमारी का इलाज़ भी कोविड 19 की तरह फ्री में हो। बाबर खान ने कहा गरीब और जरूरतमंद परिवार चाह कर भी असपताल का खर्च नहीं उठा पा रहा है। जिस करण घर में ही देशी इलाज को मजबुर है साधरण परिवार। जो मौत का आंकड़ा अराहा है उस से अधिक मौत हो रही है।
कब्रिस्तान, समशान घाट से आंकड़ा लें तो समझ में आयेगा के डेंगू, चिकनगुनिया, वायरस पहले से इतना खतरना बन कर क्यूं आया या ये बीमारी कुछ और है। जिस की पुष्टि सरकार नहीं करना चाहती है। आज हर घर में डेंगू का मरीज़ छोटे और बड़े को अपने जाल में फांस लिया है। प्लेटलेट समय पर नहों मिल रहा है ब्लड डोनर नहीं है। अफरातफरी मची हुई है। ज़िला प्रशासन केवल बैठक कर बीमारी भागने की योजना बना रही है। जो होगा नहीं। आज माह मारी के इस रूप से हर कोई देहस्त में है।
बाबर खान ने कहा के समय रहते जिला प्रशासन ने इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाला दिन बहुत ही भयानक होगा। इस बीमारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान लोगों के बीच करनी चाहिए और बीमारी के पहले लक्षण पर क्या करना चाहिए इस पर लोगों को एक्शन देश जाना चाहिए।