जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न छठ घटों पर जाकर निरीक्षण किया साथ ही साफ सफाई का अभियान चलाया, कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन ने कहा कि आज सुबह सुबह डॉ अजय कुमार जी द्वारा विभिन्न घाटों पर जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया जिसके फलस्वरुप साफ सफाई कराया. घाट के किनारे पड़े कचरे को साफ कराया. साथ ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समुचित व्यवस्था करने का आदेश भी दिया. साथ ही सफाई अभियान को निरंतर जारी रखने को भी कहा।संजीव रंजन ने कहा कि डॉ अजय कुमार की लगातार जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता से प्रतिद्वंदी हताश हो चुके है और वो जानते है कि डॉ अजय अब पूर्वी की जनता की पसंद बन चुके हैं और आमलोगों की दिलों पर राज कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय सिंह, अरुण सिंह, ज्योतिष यादव, मनोज सिंह, आमिर सोहेल, बिजेंद्र साहू, रोहित पाल, कृष्णा ठाकुर, सुशील भगत, फैज समेत कई संख्या में लोग शामिल हुए।
