जमशेदपुर : फिटर प्लांट में लगे मोटर में जोरदार विस्फोट हुआ और मोटर में आग लगी। सुबोध झा ने कहा पिछले बार ही कार्यपालक अभियंता एवं जिला प्रशासन को जानकारी दी गई थी कि विकल्प में फिल्टर प्लांट में रखे हुए दूसरे मोटर का रिपेयरिंग करा कर रखा जाए। कहीं मोटर जल जाती है तो आम जनता को मोटर जलने के बाद दूसरी मोटर से पानी प्राप्त हो सके।विभाग और पंचायत के चक्कर में बागबेड़ा की 1140 घरों की 20000 जनता पानी के बूंद बूंद के लिए तरस रही है सरकार अभिलंब ध्यान दें और इस समस्या का समाधान अवश्य करें। फिल्टर प्लांट में एक करोड़ 88 लख रुपए से हो रहे नव निर्माण कार्य को आज भी फिर नहीं किया गया।
Advertisements