मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के रोआम में शनिवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने 33/11केवीए के विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किये जाने से नाराज मुर्गाघुटु पंचायत मुखिया ने ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
इस विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण 12 करोड़ की लागत से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा.
2.5 एमबीए की क्षमता के इस उपकेंद्र से आयडा द्वारा स्थापित उद्योग कंपनियों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी. एक साल के अंदर चालू हो जाएगा पावर सब स्टेशन इसका निर्माण एक साल के अंदर कर लेना है. इसके बाद झारखंड सरकार की ओर से जादूगोड़ा के रोआम क्षेत्र में आयडा द्वारा आवंटित जमीन पर लगे 26 उद्योगों को विद्युत आपूर्ति होगी. हालांकि अब तक एक दर्जन उद्योग की स्थापित की गई है. इस पावर सब स्टेशन से आस-पास के ग्रामीणों को भी बिजली देने की मांग उठने लगी है।
जनप्रतिनिधि को कार्यक्रम मे आमंत्रित नहीं करने पर आक्रोश
शिलान्यास कार्यक्रम मे ठेकेदार द्वारा मुर्गाघुटु पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्यों ने मुखिया, उप मुखिया पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने पर आक्रोश प्रकट किया है. मुखिया मुचीराम हांसदा ने कहाँ कि ठेकेदार द्वारा मनमर्जी करने का प्रयास किया जा रहा है. किसी कीमत पर भी ठेकेदारो की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. कहाँ कि हमारे पंचायत व गाँव क्षेत्र मे कम्पनी बैठाई गई है और ठेकेदार हम सभी को अपमानित कर रहा है. आक्रोश प्रकट करने वालो मे ग्राम प्रधान मुर्गाघुटु सुब्रॉतो सेन, तेतुलडांगा जगदीश गोप, रोआम, शांखोडीह जगत मार्डी, मुखिया मुचीराम हांसदा, पंचायत समिति प्रियंका देवी, वार्ड सदस्यों मे बुधराय किस्कू, प्रतिमा सोरेन, प्रियंका रानी महतो, उप मुखिया राम नगीना सिंह, स्थानीय ग्रामीण प्रभात कुमार सिंह, शिशिर मार्डी शामिल है।