जमशेदपुर : अंजुमन फैजुल गुरबा मुस्लिम सोसायटी भालूबासा के तरफ से ईद मिलन समारोह का आयोजन ईद की नमाज के बाद अंजुमन प्रांगण में किया गया जिसमें सीतारामबेला थाना शांति समिति के सदस्य एवं सीताराम डेरा थाना अध्यक्ष विनय मंडल जी और उनके साथ आए थाना के पदाधिकारी अंजुमन के अध्यक्ष अजहर अंसारी, सचिव मोहम्मद अरशद, कोषाध्यक्ष रागिब खान, कमल सरवर, मनु मंडल, संजय नंदी, आसिफ नुमान, अख्तर अंसारी, फुरकान अहमद, मोहम्मद इरशाद एवं कई अन्य लोग शामिल हुए।