जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए हल्दी पोखर से लगभग 20 km अंदर भालकी गांव में आदिम जनजातीय लोगो के बिच मिठाई, वस्त्र, खिलौने, पटाखे एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज सरदार उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, गजेंद्र साहू, नंदनी चौधरी, परमेश्वर साहू, ललिता साहू, दिव्यानि साहू, दयाल साहू, छगन साहू, हेमंत साहु, रवि साहू, महेंद्र साहू, बिना साहू, कंचन साहू आदि का योगदान रहा।
Advertisements