जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा मार्च माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का मंगलवार को सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह यूनियन परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान कुल 22 सेवानिवृत्त कर्मियों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर महामंत्री आरके सिंह के हाथों सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ यूनियन के पदाधिकारी एवं संबंधित सेवानिवृत्त कर्मियों के डिपार्टमेंट के कमेटी मेंबर भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने बारी-बारी से सेवाकाल के अनुभवों को साझा किये।
महामंत्री आरके सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस टाटा समूह से हम सब जुड़े हैं, वह विश्वास के लिए दुनिया में जाना जाता है। हम सब भाग्यशाली हैं कि हमें टाटा समूह से जुड़ने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इसी कंपनी ( टाटा मोटर्स ) में काम करते हुए हमारे साथी अपने बच्चों को आईआईटी मद्रास , एनआईटी जमशेदपुर और बीआईटी मेसरा में पढ़ाकर हम सबों को गौरवान्वित किये हैं। ऐसे मजदूर भाई से हम सबों को सीख लेनी चाहिए। गौरतलब हो कि इंजीन डिवीजन के सुशील कुमार तुबिद के तीनों बेटे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर आज अच्छी नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यूनियन की ओर से श्री तुबिद जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आगे उन्होंने कहा कि आप सब भले कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन हम सबों से आपका एक परिवार की तरह जुड़ाव बना रहे यही आशा है। आपके हर सुख-दुख में यूनियन खड़ा है। जब कभी किसी रूप में जरूरत महसूस हो आपके लिए यूनियन कार्यालय हमेशा खुला है। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के बाद भी आप सबों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे ऐसी हमारी कोशिश रहेगी। श्री सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के बच्चों का पढ़ाई पैसे के अभाव में बाधित न हो इसके लिए यूनियन की पहल पर योजना लाई गई है। वहीं बेटियों के मदद के लिए भी विशेष योजना लाई गई है। उधर कर्मचारियों को प्रगति स्कीम के तहत नि:शुल्क डिप्लोमा कराया जा रहा है। यह सब आज की यूनियन की मजदूर हित में सार्थक पहल है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दिये।
कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम को अनिल शर्मा एवं एच एस सैनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर समेत आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।
निम्न सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ सम्मान
व्हीकल फैक्ट्री से उत्तम चंद्र कर , अर्जुन प्रसाद एवं मोहानाम वी , कैब एंड कॉल फैक्ट्री से कन्हाई सोरेन, राकेश कुमार, मोहम्मद नसीम अख्तर, अजीत कुमार दास एवं शमीम अख्तर अंसारी, कंस्ट्रक्शन से मीर नुरूल अहमद, ट्रांसमिशन से जसपाल सिंह, ट्रांसपोर्ट से शौकत अली, फाउंड्री से हरिनारायण सिंह एवं विनोद कुमार झा , फ्रेम फैक्ट्री से अरूण कुमार दास, व्हीकल डिस्पेच से अशोक कुमार शर्मा, ईआरसी से हरविंदर सिंह, एक्सल से साकिर अली , संतोष कुमार स्वाइन, रामजन्म यादव एवं विनय कुमार, इंजन से सुशील कुमार तुबिद, क्यूए से अजीज खान प्रमुख थे।