पोटका | प्रखंड के जुड़ी स्टेडियम में आगामी 17 मार्च से फ्लड लाइट क्रिकेट एवं फुटबॉल के मुकाबले शुरू होंगे। इसकी तैयारी हेतु जुड़ी क्रिकेट एवं फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक रघुनंदन बनर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। क्रिकेट का आयोजन 17 से 20 मार्च तक एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता 21 एवं 22 मार्च को होगी। 23 मार्च को दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच खेला जाएगा। बैठक में सचिव रोहित सरदार, हरमोहन गोप, मनोज राम, रायसिंह सरदार, पीयूष गोस्वामी, नरसिंह गोप, दिनेश गोप, सदानंद पोडिया, अप्पू साहू, अंकित चट्टजी, सुधीर सरदार, लालू गोप, सुमित सरदार, मेघबादल सरदार, विश्वजीत पोडिया, सुरेश पति, गणेश दे, मनोरंजन गोप, विदुर गोप, बाबू सरदार, बुबाई दे आदि उपस्थित थे।
Advertisements