जमशेदपुर : जमशेदपुर के अन्नदाता जे एन टाटा के जयंती पर रोटरी शेल्टर होम मे जरूरतमंदो के बीच फल सुखा राशन मिठाई आदि का वितरण किया गया. संस्था की ओर से समर झा ने कहा कि भारतीय औद्योगिक क्षेत्र में जमशेदजी टाटा का योगदान असाधारण एवं बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज जो जमशेदपुर शहर का नाम सिर्फ राज्य और देश में नहीं बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध है, यह टाटा की ही देन है. हम सभी उनको नमन करते हैं. मौके पर शिबू, राहुल, सतनाम, अंकित, अभिनन्दन, मंगल, राकेश, रोहित, दुर्गेश एवं अन्य कई लोग उपस्तिथ थे।
Advertisements