जमशेदपुर : उन्होने कहा कि चाकुलिया प्रखंड मे हाथियों के प्रकोप से दर्ज़नो जाने गई है, सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत चार लाख रुपये मुवावजे का प्रावधान है लेकिन लगभग एक महीने से मृत्यु प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय में नहीं बन रहा है। जिसके चलते मृतको के परिवारों को मुवावजे की पूरी राशि नहीं मिल पा रही है।
ग्लोबल स्पिरिट्स कंपनी द्वारा रसायन युक्त पानी जो खेतो मे छोड़ा गया था उसकी सरकार की कमिटी द्वारा जांच की गयी है। जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि दुबारा ऐसी घटना ना हो। और कंपनी एक हफ्ते के अंदर यह सार्वजनिक करे की इस संबंध मे उसने अपने स्तर से क्या कार्यवाही की है।
बहरागोरा प्रखंड मे म्यूटेशन और आवासीय तथा जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों के संपादन मे काफी बिलंब हो रहा है। जिससे लोग बहुत परेशान हैं और भ्रस्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
लोधाशोली पंचायत के अंतर्गत पांच माइल ग्राम में और चंदनपुर पंचायत के चंदनपुर गाँव के विक्रम टोला मे सालों से सोलर जलापूर्ति योजना खराब पड़ी हुई है। उसकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए।
पूरी तरह जर्जर हो चुकी बहरागोड़ा बाजार से काईमी तक के सड़क के मरम्मत का काम एक हफ्ते के अंदर शुरू करवाया जाए अन्यथा बाध्य होकर पाटपुर और बनकाटा पंचायत के ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरेंगे।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को कारवाई के लिए दिशा निर्देश दिये।