जमशेदपुर : श्री परशुराम शक्ति सेना का चौथा स्थापना दिवस आर्शीवाद भवन (वृद्धा आश्रम) में मनाया गया सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना करके किया गया इसका बाद सभी परशुराम शक्ति सेना के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें।श्री परशुराम शक्ति सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में ब्राह्मण समेत सभी सवर्णों के लिए काफी चुनौती पूर्ण है,बिहार में जिस प्रकार जाति जनगणना के नाम पर सवर्णों की आबादी को कम करके दिखाया गया है, उससे कहीं ना कहीं एक साजिश की बू आ रही है।जनगणना के कर्मचारी सवर्णों के घर गए भी नहीं और जातिगत आंकड़े जारी कर दिए गए।लोग कह रहे हैं कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।जब अंग्रेजों को देश से भागने की बात हुई थी,मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ने की और जान देने की बात हुई थी तब सबसे आगे ब्राह्मणों ने सवर्णों ने बढ़कर अपने देश और धर्म की रक्षा की थी।और आज लोग हिस्सेदारी, भागीदारी की ऐसी बातें करके समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।अध्यक्ष ने कहा आज देश में जातिगत जनगणना की नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर जनगणना की आवश्यकता है । इससे समाज में सभी तबको की आर्थिक स्थिति का आकलन हो सके और उसके अनुसार गरीबों को उत्थान की योजनाएं बनाई जा सके। गरीबी जाति देखकर नहीं आती है तो फिर आरक्षण जाति देकर क्यों दिया जाता है? हम सरकार से मांग करते हैं कि जातिगत आरक्षण समाप्त किया जाए और आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की जाए । इस अवसर परशुराम शक्ति सेना के काफी सदस्यों ने अपने विचार रखें अंत में श्री परशुराम शक्ति सेवा के सदस्यों द्वारा आर्शीवाद भवन में बुजुर्गों के बीच को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया गया कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संगठन सचिव सौरभ पाठक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सत्यम पांडे ने किया। इस अवसर पर श्री परशुराम शक्ति सेना के दीपक पांडेय .दीपक मिश्रा ,रंजीत झा ,मुकेश विपिन तिवारी सत्यम पांडे राहुल झा बृजेश मिश्रा संतोष पांडे सुधीर मिश्रा रितेश मिश्रा राहुल पांडे मनमोहन तिवारी सनी शर्मा राकेश पांडे रवि दुबे संतोष पांडे एवं काफी संख्या में संख्या में सदस्य उपस्थित है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements