जमशेदपुर : भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए साकची, पाइप लाइन रोड स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (यूपी संघ) के इंटरैक्ट क्लब के छात्र एवं छात्राओं द्वारा आयोजित आम पन्ना शरबत का नि:शुल्क वितरण किया गया. क्लब की मॉडरेटर आनंदित उपाध्याय, अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार, सचिव अभिनव त्रिपाठी, कोषाध्यक आयुष कुमार और समस्त क्लब के सदस्यों के संरक्षण में सारा कार्यक्रम हुआ।
Advertisements
