जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के ज़िला अध्यक्ष अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में जमशेदपुर के लोक प्रिय सांसद विद्युत वरण महतो विशेष उपस्थिति मे आज बागुन हातु के शीतला मंदिर भवन में 25 दिसंबर को मां भारती के महान सपूत, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी जयंती पर निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर कंबल वितरण समारोह में जमशेदपुर की सभी प्रमुख चिकित्सक से हजारों की संख्या में बस्ती वासियों का स्वास्थ जांच हुआ दावा भी प्रबंध किया गया साथ ही साथ बागुन हातु फुटबॉल ग्राउंड में 700 की संख्या में जरूरत मंद लोगो के बीच में कंबल वितरण किया गया। एवं 400 आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाया गया मौके पर ही 40 आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा की देश आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसा राजनेता रहे हैं जो अपनी पार्टी के साथ ही सभी दलों के प्रिय नेता रहे हैं। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनके भाषण के सभी कायल रहे हैं। जब वो सदन में बोलते थे तो हर कोई उन्हें सुनना चाहता था।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बीजेपी लगातार शिखर पर पहुंचती जा रही है, वहीं दूसरी ओर सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की सरकार अब केवल चार राज्यों में रह गई है. कांग्रेस की ऐसी खराब स्थिति कभी नहीं हुई थी. हालांकि देश की सबसे पुरानी पार्टी को लेकर भविष्यवाणी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज से 28 साल पहले ही कर दी थी. 1996 में वाजपेयी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करते हुए कहा था, ‘आज मेरे कम सांसद होने पर आप हम पर हंस रहे हैं, एक दिन देश आप पर हंसे।
दरअसल 1996 में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 मई 1996 को देश के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया था. लेकिन उन्हें लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा गया. लोकसभा में एक मत के कारण बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाई और वाजपेयी जी को केवल 13 दिनों में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल, बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 161 सीटें और कांग्रेस को 140 सीटें मिली थीं. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में वाजपेयी सरकार के पक्ष में 269 वोट और उनके विरोध में 270 वोट पड़े थे. उस दिन वाजपेयी जी ने जो भाषण दिया था, उसे आज भी लोग याद करते हैं. उस समय वाजपेयी जी ने कहा था, बात को गांठ बांध लें, आज हमारे कम सदस्य होने पर आप (कांग्रेस) हंस रहे हैं, लेकिन वो दिन आएगा, जब पूरे देश में हमारी सरकार होगी, उस दिन देश आप पर हंसेगा मंच का संचालन ज़िला मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने सफल संचालन किया एवं ध्यानवाद ज्ञापन बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता ने किया।
आज के इस कार्यक्रम मुख्य रूप से भाजपा ज़िला अध्यक्ष गुंजन यादव, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, अभय सिंह, देवेंद्र सिंह, संजीव कुमार, रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, संजीव सिन्हा, सुधांशु ओझा, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह गिल, राजीव सिंह, नीलू मछुआ, राजन सिंह, पंकज सिन्हा, ज्ञान प्रकाश, ज़िला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, शशांक शेखर, सुमित श्रीवास्तव, नारायण महतो, जोगिंदर सिंह सोनू, प्रकाश दुबे, राकेश दुबे, विकास सिंह, अभिषेक डे, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश कुमार, भीम दास, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, नवजोत सिंह सोहल, उमेश साव मुख्य रूप से उपस्थित थे