जमशेदपुर: 9-जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू एवं पुलिस प्रेक्षक जलिंदर डी. सुपेकर ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाये गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर व रिसिविंग सेंटर का निरीक्षण किया । मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल मौजूद रहे । प्रेक्षकों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त एवं व्यवस्थित तरीके से निर्वाचन कार्य के संपादन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा क्या तैयारियां की गई हैं इसकी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग, ईवीएम का वेयर हाउस से डिस्पैच सेंटर में मूवमेंट तथा सुरक्षित रखरखाव, सभी छह विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम, बिजली आपूर्ति, सीसीटीवी से 24×7 निगरानी, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तथा पूरे कॉलेज परिसर में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति आदि की समीक्षा किया। प्रेक्षकों ने ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग के लिए तैयार ब्लूप्रिंट, पोलिंग पार्टियों के बैठने की व्यवस्था, रूट चार्ट आदि की जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तार से ईवीएम डिस्पैच एवं ईवीएम की रिसिविंग तथा मतगणना केन्द्र को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराया, वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।
इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, एआरओ, एईआरओ, भवन निर्माण व विद्युत विभाग के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।