जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज के सौजन्य से समाज द्वारा परिचालित मध्य एवं उच्च विद्यालय, के साथ इंटर कॉलेज के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका, समाज की सभी कार्यकारिणी सदस्य, एवं स्थानीय सदस्यों ने मिलकर वन भोज का कार्यक्रम सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना “सतनाला डेम” डोबो मैं व्यवस्थित की गई। इस वनभोज कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, महासचिव प्रदीप कुमार जेना आदि उपस्थित हुए। आज कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार क्रीडा प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, बच्चों में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता कराया गया। एवं पुरस्कार वितरित की गई।
Advertisements