जमशेदपुर : चंपाई सोरेन सरकार ने राज्यभर के बिजली उपभोक्ताओं को साधने के लिए लिए मास्टर स्ट्रोक खेला है. अब राज्य सरकार ने सूबे के लगभग 30 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला लिया है.*शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जा सकता है. झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने भी 125 यूनिट बिजली फ्री देने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए राज्य सरकार झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम को 2700 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में देगी।
Advertisements