जमशेदपुर : बागबेड़ा गांधीनगर स्थित यंग बॉयज क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के धर्मेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता भी उपस्थित रहे। क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

















































उद्घाटन के साथ ही पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां सरस्वती के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए पंडाल पहुंचे। इस वर्ष सरस्वती पूजा पंडाल की साज-सज्जा आकर्षक ढोलकपुर थीम पर आधारित है, जो बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पंडाल निर्माण में रचनात्मक ढंग से बोरों का उपयोग कर सामाजिक संदेश भी दिया गया है। वहीं मां सरस्वती की प्रतिमा को मंदिरनुमा विशेष ढांचे के भीतर स्थापित किया गया है, जो क्लब के सदस्यों की अनूठी सोच और गहरी धार्मिक आस्था को दर्शाता है।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2014 से यंग बॉयज क्लब द्वारा लगातार विधि-विधान के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष किसी न किसी नई और अनोखी थीम पर छोटे लेकिन आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाता है, जिससे क्लब की क्षेत्र में अलग पहचान बनी हुई है।
उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के प्रमुख रवि सिंह, सतीश, करण, संतोष, अंकित, बलराम, प्रिंस, तारिणी पात्रो सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।





