जमशेदपुर : जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर जन सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा कीनन स्टेडियम के पास मोदी पार्क क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए चना, बिस्कुट, शरबत और पानी की बोतलें निःशुल्क वितरित की गईं। यह सेवा दोपहर से प्रारंभ होकर शाम तक निरंतर जारी रही, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ प्राप्त किया।
सेवा व्यवस्था को सफल बनाने में निम्नलिखित सदस्यों व स्वयंसेवकों ने सराहनीय भूमिका निभाई सपना, ज्योति, सोनी, सूरज कुमार, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, अमन सिंह, कुणाल कुमार, मणि पांडेय, ऋषि, अभिषेक, कृष्णा मोहन, सूरज सिंह, विजय चौहान, तपस डे, कृष्णन सिंह, गोपाल सिंह, बृज मोहन, विक्की नायडू, प्रकाश, मुकुल सिंह, मनदीप सिंह और सुनील गुप्ता। इन सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्य को अंजाम दिया।
जन सेवा संघ ट्रस्ट…
विगत कई वर्षों से सामाजिक सेवाओं में अग्रसर है, और रथ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में सेवा प्रदान करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य रहा है। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने समर्पण भाव से इस सेवा कार्य को सफल बनाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
