- मंदिर निर्माण अवरुद्ध होने पर सनातन उत्सव समिति ने जताई चिंता, डीसी से करेगी मुलाकात
जमशेदपुर : श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव के अवसर पर साकची स्थित हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुई, जिसके बाद महाआरती और भोग प्रसाद का वितरण हुआ। रात में रंग-बिरंगी आतिशबाजी और भजन संध्या ने भक्तों का मन मोह लिया। पूजन कार्य पंडित पिंटू पांडेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन सनातन उत्सव समिति के तत्वावधान में किया गया। आयोजन में अप्पू तिवारी, चिंटू सिंह, कुमार संदेश, वीर सिंह, सुरेंद्र शर्मा,चंदन उपाध्याय, कन्हैया पांडेय, एस आरके कमलेश, अंकित आनंद, मीरा सिंह, मुस्कान गोराई, संगीता देवी, सुनीता सिंह, ममता देवी, चंदा सिंह, ललित राव, कुलदीप सिंह, मनीष शर्मा, अमृत सिंह कोड़ा, अभिकान्त ओझा, साहिल पति, विक्की मुखी, प्रतिक सिंह दिनकर, सुजल कुमार, शुभम सिंह, शुभम झा और अमन सिंह समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए।
इस मौके पर अप्पू तिवारी और चिंटू सिंह ने कहा, “दुखद बात है कि हनुमान जी का मंदिर निर्माण अवरुद्ध है। भगवान बिना छत के हैं। यह हम सनातनियों के लिए शर्मनाक और चिंता की बात है। सनातन उत्सव समिति इस मामले में डीसी से मुलाकात करेगी और उसके बाद मंदिर निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा।”
समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस धार्मिक कार्य में सहयोग करें ताकि हनुमान जी के मंदिर का निर्माण जल्द पूर्ण हो सके।