जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा यूनियन प्रांगण में वृहस्पतिवार को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान जुलाई माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को उनके परिवारजनों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह के हाथों शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस भावुक पल के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कंपनी में बिताए यादगार पलों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन विनोद शर्मा ने किया।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद कहा कि आप सब स्वस्थ रहें, यूनियन को सुझाव देकर आगे बढ़ाने में सहयोग करें । आप सबों का सुझाव व सेवा यूनियन व कंपनी दोनों के लिए महत्वपूर्ण था और हमेशा रहेगा।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि किसी कंपनी में सुरक्षित साठ वर्षों तक सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त होना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने सबों के स्वस्थ रहने एवं स्नेह बनाए रखने की अपील। उन्होंने कहा कि आप सब भले कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं यानि कंपनी के नियमित कार्यों से मुक्त हुए हैं परंतु आपकी सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ी है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों से यूनियन आने तथा सदैव संबंध बनाएं रखने की अपील की।
निम्न हुए सेवानिवृत्त…
- व्हीकल फैक्ट्री से राधे श्याम मंडल ।
- पीपीसी व ऑटो ट्रांसपोर्ट से मनोज कुमार श्रीवास्तव।
- फ़्रेम फैक्ट्री से विनोद कुमार सिंह एवं अशोक कुमार राय ।
- कैब एंड कॉल फैक्ट्री से कलाधर दुबे , मधुकर चंद्र दास एवं सुभाशीष चटर्जी।
