जमशेदपुर: ह्यूमन राइट्स कोल्हान सचिव व समाजसेवी सैयद मुज़फ्फरूल हक़ ने कल ईद मनाई जाएगी इसकी बधाई पुरे देश वासियो को दी इंसाफ, न्याय हक़ और इंसानियत का पैगाम देना ही असली मकशद है , 30 दिन रोजा रखने एवं इबादत के बाद खुशी मे ईद एक तोहफा है,,कल पुरे देश मे ईद मनाई जाएगी | कोई भी पर्व आपसी भाईचारा एकता का सन्देश देती है, हमें आपस मे मिलजुल कर एक दूसरे का सहारा बनना है, ईद के अपने आस पास गरीबो का पूरा ख्याल रखते है दिल खोलकर ताऊन करते है, हम समाज के हर वर्ग के लोग एक-दूसरे के गले मिलते हैं और ईद की मुबारक बाद देते हैं. कटूता भूलकर लोगों को मिलजुलकर ईद की खुशियां मनानी चाहिये. सैयद मुजफ्फरूल हक़ जो एक समाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब, उच्च नीच का भेद मिटाकर सभी वर्ग के लोग एक साथ खुशियां मनाते हैं. इस मौके पर सम्पन्न लोग जरुरतमंदों को उपहार भी देते हैं. अंत में उन्होंने एक बार फिर से शहरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.