JAMSHEDPUR : जमशेदपुर समेत झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है. बादल छाये हुए हैं.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम केंद्र रांची ने अलर्ट जारी कर दिये हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत 16 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है.
लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने किसानों को खास सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान खेतों में न जायें. आम लोगों से अपील की गयी है कि वे सुरक्षित जगहों पर शरण लें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें. बिजली के खंभों से दूर रहें.