जमशेदपुर : झारखंड में गर्मी सिर चढ़कर बोल रही है. कई जिलों का पारा 40 के पार जा चुका है. घाटशिला विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में 40 से ऊपर जा रही है ऐसे में स्कूल बंद करने की मांग को लेकर भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने शिक्षा सचिव से मांग रखी है।
भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग भले हीं स्कूलों में पठन-पाठन के समय में परिवर्तन किया है. लेकिन जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे आम लोगों के साथ-साथ सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में क्षेत्र के भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी सुनीता देवदूत सोरेन ने शिक्षा विभाग से भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आग्रह किया है. डॉ सुनीता ट्वीट के माध्यम से बात रखी है गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है और हाल के दिनों में तापमान में वृद्धि हुई है. इसको देखते हुए सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी दिया जाय, जमशेदपुर, घाटशिला ,मुसाबनी, डुमुरिया पटका धलमुगढ़ गुड़ा बांदा सहित अन्य क्षेत्र में में तापमान 42 से 45 डिग्री पर पहुंच चुका है. ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने जैसा है।
स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन हो पढ़ाई
भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने गर्मी को देखते हुए फिलहाल स्कूल को बंद कर ऑनलाइन पढाई शुरू करने का आग्रह किया है. शिक्षा विभाग को आग्रह करते हुए उन्होंने कहा है कि अभिभावकों के द्वारा लगातार बच्चों के बीमार होने की शिकायत आ रही हैं. हॉस्पिटल में बीमार होकर लगातार बच्चे जा रहे हैं. क्षेत्र में का कोई भी ऐसा अस्पताल नहीं है जहां बच्चों का इलाज न चल रहा हो. सुबह तो कोई परेशानी नहीं होती मगर स्कूल छुट्टी के बाद पैदल या बस में घर आने में उनकी तबीयत बिगड़ जाती है, ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई ही उचित होगा।