जमशेदपुर : श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि डेंगू दिन पर दिन पैर पसारते जा रहा है तथा आए दिन डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जरूरत है लोगों के बीच जाकर इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को समझाया जाए और लोगों को इससे बचने और लड़ने का उपाय बताया जाए. श्री सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि श्री राम सेना डेंगू प्रभावित इलाके में कल शाम से डेंगू के रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाएगी और लोगों के बीच जाकर डेंगू से बचने के उपाय व इसके रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाएगी. इस अभियान में श्री राम सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता व श्री राम सेना के समर्थक व अभिभावक मौजूद रहेंगे।
Advertisements