जमशेदपुर : साई स्मार्ट स्कूल जूनियर में सभी स्टाफ के लिए अग्नि सुरक्षा और साँप के काटने पर इंटरैक्टिव सत्र। स्नेक कैचर द्वारा “अगर आपको सांप काट ले तो अपनी जान कैसे बचाएं”… चंदन पाठक द्वारा और साथ ही इंटरैक्टिव अग्निशामक यंत्र का उपयोग, सत्र ” यदि आपके आसपास आग लग जाए तो अपने स्कूल या घर को कैसे बचाएं” जितेंद्र द्वारा तिवारी…. बहुत जानकारीपूर्ण। धन्यवाद जितेंद्र तिवारी सर और चंदन पाठक उस समय श्रीमती सुनीता राव (निदेशक और प्रिंसिपल साई स्मार्ट स्कूल साई टैलेंट अकादमी) गौरव राव डिजिटल मैनेजर और शक्ति एस प्रसाद मार्केटिंग हेड (साई स्मार्ट स्कूल साई टैलेंट अकादमी) हर कोई वहां मौजूद थे।
Advertisements