जमशेदपुर : झारखंड की चार सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. घाटसीला विधानसभा अंतर्गत जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में मतदान सुबह से ही मतदाताओं में अलग उत्साह देखने को मिला है।
राखा माइंस में वोट देकर निकलती सनेहलता चक्रवर्ति 92 वर्ष
युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी वोट डालने का जोश देखने को मिला. पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय राखा माइंस बूथ नंबर 214 मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला सनेहलता चक्रवर्ति 92 वर्ष अपनी बेटी के साथ वोट डालने आई थीं. वहीं बताया कि मैं कई दशकों से वोट डाल रही हूं, वे मुस्कुराते हुए कहती हैं, मैंने देखा है कि हमारे देश में लोकतंत्र कैसे काम करता है. मुझे लगता है कि वोट डालना हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है।
पहली बार वोट कर रहे युवाओं का जश्न
विशेषकर पहली बार वोट कर रहे युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 18 साल की आयु पूरी कर चुके कई युवा अपनी पहली वोटिंग को लेकर बेहद उत्साहित थे. जादूगोड़ा के माटीगोड़ा के स्कूल मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डालने आए अभिषेक कुमार अपने दोस्तों के साथ उत्साह से झूमते हुए, कहते हैं, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं पहली बार वोट डाल रहा हूं. मुझे लगता है कि मेरे वोट से देश का भविष्य बेहतर हो सकता है।