जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित हो रही अग्रसेन जयंती समारोह का समापन दिवस के अवसर पर साकची जेएनएसी गोलचक्कर से भव्य शोभा यात्रा आज निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में 25 झाकियां, बिलासपुर से बैंड सहित कई अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। शोभा यात्रा में अग्रवंशी झारखंड के माननीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, चिकित्सा, स्वास्थ्य शिक्षा और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता उपस्थित होंगे। इस बात की जानकारी कमल किशोर अग्रवाल एवं सम्मेलन के उपाध्यक्ष सन्नी संघी ने दी।
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्य्क्ष संदीप मुरारका एवं महामंत्री अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने समस्त मारवाड़ी, अग्रवाल समाज के बंधुओ, माताएं, बहने एवं बच्चो से संघ्या 03:30 बजे साकची जेएनएसी के समीप उपस्थित होकर संगठन शक्ति एवं समाज की एकता का परिचय देने का आव्हान किया है।
धालभूम क्लब में होगा समापन दिवस का आयोजन
पुरस्कार सह समापन समारोह कार्यक्रम संघ्या 06:00 बजे से धालभूम क्लब में आयोजित होगा। जिसमें श्री बन्ना गुप्ता माननीय मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन, झारखंड सरकार,श्री रमेश अग्रवाल (मँगोतिया ) वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती सुधा गुप्ता समाजसेविका, श्री दिनेश सोंथालिया समाजसेवी, विजय सरावगी सरंक्षक झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच, श्री बसंत कुमार मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, श्री प्रभाकर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन उपस्थित रहेंगे।
कई होंगे सम्मानित
मारवाड़ी समाज की संस्थाओं के अलावा अन्य समाजिक संस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर जो समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं, ऐसे व्यक्तित्वों का होगा सम्मान। अक्टूबर, 2022 से सितंबर, 2023 के बीच जो नई बहु परिवार में आई हैं उनको सम्मनित किया जाएगा। साठ में भी ठाठ (बुजुर्ग दंपत्तियों का सम्मान) होगा।