JAMSHEDPUR : जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष एपीआई पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धारणा दिया गया, इनके द्वारा देश मे होने वाले चुनावों मे इविएम मशीन के बजाये बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग उठाई गई.
इन्होने कहा की इविएम मशीन के माध्यम से चुनावों मे धांधली की जाती है, लोकतंत्र का हनन इविएम मशीन के माध्यम से किया जाता है, इसपर रोक लगनी चाहिए,
इन्होने कहा की इनकी पार्टी के द्वारा इसको लेकर देश भर मे आंदोलन किया जा रहा है और इसी के निमित्त जमशेदपुर मे भी यह आंदोलन चलाया जा रहा है, इन्होने कहा की अगर इसपर रोक नहीं लगती है तो इनके द्वारा आगे और उग्र आंदोलन किया जायेगा.
Advertisements