जमशेदपुर : ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडेय के पुण्य तिथि पर वृद्धा आश्रम (आशीर्वाद भवन) में फल वितरण कर बुजुर्गों के बीच आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास कर शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. उक्त अवसर पर समाज के प्रबुद्ध डीडी त्रिपाठी ने कहा कि संघ द्वारा बेहतर प्रयास है आगे भी इस तरह का प्रयास होता रहे यही मेरा दिल्ली इच्छा है।
समाज के अग्रज मुन्ना चौबे ने कहा कि ऐसे शहीद पर देश को गर्व करना चाहिए लेकिन देश शहीदों को उचित सम्मान अबतक नहीं दे पाई है इसका मलाल रह गया है. संघ के अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने कहा कि संघ शहीद मंगल पांडेय के पद चिन्हों पर चलने का सदैव प्रयास करती है और आगे भी करती रहेगी चुकी शहीद मंगल पांडेय जी का सपनो का यह देश उनके संकल्पों का यह देश डूबती नजर आ रहा है इसलिए संघ उनके संकल्प को पूरा करने का सदैव प्रयास करती रहेगी , साथ ही इस आशीर्वाद भवन में बुजुर्गों के बीच में फल वितरण कर उनके बीच आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता पंडित हरिकिशोर तिवारी, पंडित मुन्ना चौबे, पंडित डीडी त्रिपाठी, पंडित अंजनी पांडेय, रविशंकर तिवारी, संतोष जोशी, सीपी शुक्ला, सुनील शर्मा, अंकित आनंद, श्याम तिवारी, अरुण शुक्ला, अशोक कुमार राय, आलोक दुबे, सुशील पांडेय, श्याम झा, मनमन पांडेय, कुलदीप ओझा, समेत अन्य मौजूद रहे.