जमशेदपुर : कांग्रेस नेता मौलाना अंसार खान ने समाजसेवी शेखर मुखर्जी उर्फ पेंटर बाबू के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि हमारे साथी समाजसेवी शेखर मुखर्ज उर्फ पेंटर बाबू भाई इस दुनिया में नहीं रहे. लगभग 1 महीने से कैंसर से पीड़ित थे. इनके एक ही संतान दीप शिखा मुखर्जी और वाइफ दीप्ति मुखर्जी को वो छोड़कर चले गए. मैं उनकी बेटी दीप शिखा मुखर्जी को सैल्यूट करता हूं बेटी ने अपने पिता को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश किया. लेकिन अल्लाह ईश्वर को मंजूर नहीं था. जमशेदपुर के कैंसर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अंसार खान ने कहा कि आइ हमसब मिलकर हर किसी के दुख दर्द में साथ दे, चाहे वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो. यही हमारे मजहब और भारत की शान है।
Advertisements