जमशेदपुर : सोमवार को जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बागबेड़ा बड़ौदा घाट जाने वाले पुल के यथाशीघ्र मरम्मती कार्य करवाने का आग्रह किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिला उपायुक्त को इस बाबत ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि बड़ौदा घाट जाने वाले पुल को पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के समय से ही किसी भी प्रकार के विसर्जन अथवा अधिक लोगों के साथ किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को लेकर जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। विगत वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर पुल का मरम्मती का कार्य करवाया गया था परंतु वह सफल नहीं हो सका एवं विसर्जन के लिए इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था। जिसके फलस्वरूप सभी दुर्गा पूजा विसर्जन जो बड़ौदा घाट पर संपन्न होते थे उसके मार्ग को परिवर्तित कर बेली बोधन वाला घाट कर दिया गया। परंतु बोधन वाला घाट की भौगोलिक परिवेश वैसी नहीं है जिसमें 35 से ज्यादा विसर्जन हो सके। इसमें दुर्भाग्यवश गत वर्ष एक अनहोनी घटना भी घटित हो चुकी है। ज्ञापन में मांग किया गया कि दुर्गा पूजा में अभी दो माह का समय बाकी है, ऐसे में अभी से ही इस पर कार्य प्रारंभ करवाकर इसका निदान किया जाए ताकि आने वाले दुर्गा पूजा में सभी पूजा समिति पूर्व की भांति ही विसर्जन को ससमय संपन्न करवा सके।
वहीं, सभी तथ्यों पर विस्तृत चर्चा के पश्चात जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति को पुल के मरमती के कार्य एवं परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए इसे समय पर पूरा करवाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महासचिव आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद,परमात्मा मिश्रा, प्रसेनजीत भौमिक, (सोमु) एवं शिव शंकर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।