जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा स्टील के स्पोर्ट्स स्थल की तरह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सरकारी स्तर पर कीड़ा उद्यान बनाने की दिशा में की पहल. जहा सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में एक स्यूमिंग पुल का उद्घाटन किए जहा छोटे बच्चो को
सरकारी नियमों के अंदर नामांकन करा छह वर्ष के ऊपर के बच्चे रैराकी सीखेंगे । जिसे लगभग 10 लाख की लागत से विधायक फंड से बनवाया गया। जहा उद्घाटन उपरांत विधायक सरयू राय ने कहा हम आप अब तक टाटा स्टील पर खेल सीखने के लिए निर्भर थे मगर अब सरकारी स्तर से बना इस तैराकी स्थल पर बच्चे सिख जिला स्तर और राज्य स्तर से लेकर देश स्तर पर प्रतिभागी बनेंगे ।
जहा सरयू राय ने कहा आगमी दिनो में इस सूर्य मंदिर के सभी दिशाओं में जहा जमीन खाली है उसे टेबल टेनिस से लेकर अन्य सभी खेलो को विकाशित किया जाएगा और आगमी दिनो में इस सूर्य मंदिर धाम को सिदगोड़ा कीड़ा उद्यान के नाम से विख्यात किया जाएगा।