JAMSHEDPUR : द फर्नेस में एक रोमांच से भरे मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने चेन्नईयिन एफसी से साथ 2-2 से ड्रॉ खेला. इस मुकाबले के दौरान जमशेदपुर के स्टेडियम में रोमांचक माहौल देखने को मिला और फैंस ने इस मुकाबले का लुत्फ भी उठाया.
पहले हाफ की शुरुआत काफी उम्मीदों के साथ हुई, लेकिन चेन्नईयिन एफसी ने 9वें मिनट में शुरुआती बढ़त ले ली, जब फारुख चौधरी ने राफेल क्रिवेलारो की मदद से शानदार हेडर से गेंद को गोल में पहुंचा दिया. एलेन स्टवानोविक और सेमिनलेन डौंगेल के प्रयासों के साथ जमशेदपुर के लगातार गोल करने के प्रयासों के बावजूद 45 मिनट तक स्कोर चेन्नईयिन एफसी के पक्ष में 2-0 से रहा.
हाफ टाइम की सीटी बजने से ठीक पहले, पचुआउ लालदीनपुइया ने जवाबी हमला किया और एक शानदार कॉर्नर के बाद एक महत्वपूर्ण हेडर से गोल किया, जिससे चेन्नईयिन की बढ़त 2-1 रह गई.
जैसे ही दूसरा हाफ शुरू हुआ, जमशेदपुर एफसी ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अपने हमले तेज कर दिए और लगातार प्रयास करने जारी रखे, जिसका फल 90वें मिनट में मिला. डैनियल चीमा चुक्वू डिफेंस से निकलकर निखिल बारला के एक सटीक क्रॉस को गोल में डाल दिया. इस गोल की मदद से टीम ने इस मुकाबले में बराबरी हासिल की और घरेलू दर्शकों को झूमने का मौका दिया.
अंतिम सीटी बजते ही जमशेदपुर के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, जिससे शुरू में दो गोल से पिछड़ने के बाद एक अच्छे ड्रा का संकेत मिल गया.
जमशेदपुर की टीम अब अपने अगले मुकाबले में बेंगलुरु के फुटबॉल स्टेडियम पर उतरेगी, जहां उनका सामना 16 दिसंबर को बेंगलुरु एफसी से होगा.