जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा के बिद्युत बरण महतो तीसरी बार सांसद चुन लिये गये है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के समीर मोहंती को 2 लाख 59 हजार 782 वोटों से हरा दिया. इस तरह बिद्युत बरण महतो जमशेदपुर के पहले सांसद है, जो लगातार तीसरी बार सांसद बने है. अब तक जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कोई भी प्रत्याशी लगातार तीसरी बार प्रत्याशी नहीं बन पाये है. इन दो प्रत्याशियों के अलावा कोई प्रत्याशी 8 हजार से अधिक वोट नहीं ला सका. तीसरा प्रत्याशी भाजपा के बिद्युत बरण महतो से 7 लाख से अधिक वोट से दूर था. इस कारण झामुमो के समीर मोहंती को छोड़कर शेष सारे प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. अपनी जीत पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा है कि वे जनता का बेटा बनकर सेवा करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे.
फाइनल रिजल्ट :
प्रत्याशियों के नाम और वोट
बिद्युत बरण महतो, भाजपा-726174
समीर कुमार मोहंती, झामुमो-466392
इंद्रदेव प्रसाद, निर्दलीय-8469
अरुण महतो, निर्दलीय-7344
बिश्वनाथ महतो, निर्दलीय-5331
आनंद मुखी, निर्दलीय-6352
प्रणव कुमार महतो, बसपा-6151
अंगत महतो, आमरा बंगाली-4925
सुकुमार सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी-3894
जुझार सोरेन, निर्दलीय-4315
धार्मू टुडू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया-3219
सनका महतो, सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया कम्यूनिस्ट-3175
जीतेंद्र सिंह, निर्दलीय-3167
मनोज गुप्ता, लोकहित अधिकार पार्टी-2362
साधु चरण पाल, निर्दलीय-2317
सौरभ विष्णु, निर्दलीय-2264
जी जयराम दास, निर्दलीय-1931
अशोक कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-2048
शेख अखिरउद्दीन, बहुजन महापार्टी-2108
महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी-1960
अरुण कुमार शर्मा, भारतीय आजाद सेना-1801
डोमन चंद्र भकत, भागीदारी पार्टी-1348
बबलू प्रसाद दांगी, निर्दलीय-1152
पार्वती किस्कू, निर्दलीय-988
ज्ञान सागर प्रसाद, निर्दलीय-1044
नोटा-7326