जमशेदपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने 9-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित की है. उक्त के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी नागरिकों/ मतदाताओं से अपील किया है कि जो व्यक्ति 01.04.2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या उससे अधिक हैं एवं मतदाता सूची में नाम निबंधित कराने की योग्यता रखते हैं, परन्तु उनका नाम मतदाता सूची में निबंधित नहीं है तो, वे अपना नाम जोड़वाने हेतु, प्रपत्र 6 में अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बीएलओ./ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (सम्बन्धित प्रखण्ड / कार्यालय में) से प्रपत्र (निःशुल्क) प्राप्त कर फोटोग्राफ एवं आवश्यक कागजात सहित भरकर उक्त नामित पदाधिकारी को कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा https://voters.eci.gov.in/ Voter Helpline App पर दिनांक 26.04.2024 तक आवेदन कर सकते हैं. मतदाता सूची में अपना नाम जांच करने के लिए आप https://voters.eci.gov.in/ Voter Help Line App एवं Toll Free No.- (0657) 1950 के माध्यम से अथवा अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बीएलओ./ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय से भी जांच करा सकते हैं.
09- जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (महत्वपूर्ण तिथियां)
अधिसूचना जारी होने की तिथि- 29 अप्रैल 2024, नामांकन की अंतिम तिथि- 06 मई 2024, स्क्रूटनी की तिथि- 07 मई 2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि- 09 मई 2024, मतदान की तिथि- 25 मई 2024, मतगणना की तिथि- 04 जून 2024, चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने की तिथि- 06 जून 2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो 24×7 कार्यरत है. दूरभाष पर निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत / सुझाव / आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से सम्बन्धित सूचना दूरभाष संख्या 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 पर दी जा सकती है.