जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की ओर से साकची डालडा लाइन और बिष्टुपुर पीएम मॉल के समीप पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती सोमवार को पूरी कर ली गयी. जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि साकची पार्किंग संख्या ग्रुप 4 में सबसे अधिक बोली ठाकुर एंटरप्राइजेज, जबकि बिष्टुपुर पार्किंग की ग्रुप संख्या 8 सिद्धि इंटरप्राइजेज को आवंटित किया गया है. ग्रुप संख्या 4 नंबर के लिए 16 लाख 30 हजार रुपये से बोली लगी और 16 लाख 50 हजार में उच्चतम बोली लगी. वहीं पार्किंग संख्या 8 की बोली 20 लाख 80 हजार रुपये शुरू हुई और उच्चतम बोली 21 लाख रुपये लगी. जेएनएसी कार्यालय में बंदोबस्ती के लिए बोली का समय शाम चार बजे निर्धारित था, लेकिन बंदोबस्ती प्रक्रिया विलंब से शुरू हुई. ठेकेदार को एक साल के लिए पार्किंग की बंदोबस्ती आवंटित की जायेगी. पार्किंग बंदोबस्ती के नियम और शर्त पूर्व की तरह ही रहेंगे. इस मौके पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, सिटी मैनेजर प्रकाश साहू, राजेश आदि मौजूद थे।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)