जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल के प्रयास से आज गोलमुरी पुलिस लाइन में बच्चों के लिए एक पुस्तकालय सह वाचनालय खोला गया है. इसका उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल की ओर से किया गया. मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा भी मौजूद थे।
पुस्तकालय में बच्चों को महापुरूषों की जीवनी को भी जानने का मौका मिल सकेगा. कुछ अलग तरह से पुस्तकाय में पुस्तकों का संग्रह करने का निर्णय लिया गया है. सामान्य ज्ञान की भी जानकारी बच्चों को मिल सकती है. पुस्तकालय को और बेहतर बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. जैसा सुझाव आएगा वैसा आगे काम किया जाएगा।
पुस्तकालय का उद्घाटन होते ही छोटे बच्चे उत्साहित हो गए थे. बच्चों को अपने पुस्तकों को लेकर पढ़ते हुए देखा गया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जरूरत के हिसाब से पुस्तकों की संख्या को बढ़ाने का भी काम किया जाएगा. यह प्रयास काफी दिनों से चल रहा था।